छोटे-छोटे प्ले ग्रुप के बच्चों ने प्ले स्पलैश पूल में की मस्ती

0
526
धामपुर मे प्रियंका स्कूल के जूनियर विंग में छोटे-छोटे प्ले ग्रुप के बच्चों ने प्ले स्पलैश पूल में की मस्ती
प्रियंका स्कूल में छोटे-छोटे प्ले ग्रुप के बच्चों ने इस गर्मी के मौसम में स्प्लैश पूल में डांस और म्यूजिक के साथ खूब मस्ती की। स्कूल की प्लानिंग कोऑर्डिनेटर अदिति राणा ने कहा कि स्विमिंग सबसे अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है इससे शरीर बहुत ही ज्यादा एक्टिव और फ्लैक्सिबल रहता है। स्कूल प्रिंसिपल डीएस नेगी ने कहा कि बच्चों को कुछ नया सिखाना चाहते हैं और कुछ अच्छी एक्टिविटीज में व्यस्त रखना चाहते हैं तो तैराकी यानी स्विमिंग से अच्छा व्यायाम कोई नहीं है। स्कूल कोऑर्डिनेटर घटा दीक्षित ने कहा कि स्कूल में इस तरह की एक्टिविटीज ना केवल बच्चों को शारीरिक रूप से फिट रखती है बल्कि उनका शारीरिक विकास भी करती है। ग्रुप इंचार्ज वंदना मिश्रा ने कहा कि स्विमिंग सपोर्ट से कहीं बढ़कर है यह न केवल जीवन का एक कौशल है बल्कि ऐसा व्यायाम है जो कई तरह की बीमारियों से बचा कर रखता है स्प्लैश पूल मस्ती को सफल बनाने में स्कूल टीचर तूलिका, नेहा और अटेंडेंट विमलेश, राजकुमारी, अनीता आदि का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा।