ई रिक्शा यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

0
334
नगीना में ई रिक्शा यूनियन के शपथ समारोह में यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ली नवनियुक्त अध्यक्ष शाहनवाज खलील ने अपने पिता की याद में सभी रिक्शा चालकों को ईद की ड्रेस बांटी तथा जनहित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। जानकारी के अनुसार मोहल्ला लाल सराय स्थित वाटर वर्क्स के मैदान में आयोजित ई रिक्शा यूनियन के शपथ समारोह में नवनियुक्त कार्यकारिणी अध्यक्ष शाहनवाज खलील द्वारा शपथ ली गई यूनियन अध्यक्ष शाहनवाज खलील ने अपने मरहूम पिता से शेख खलीलुर्रहमान की याद को ताजा करते हुए कहा। कि जिस तरह से चेयरमैन रहते हुए उनके पिता ने रिक्शा चालकों का भेदभाव से ऊपर उठकर सबको एक समान सहयोग किया है। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर रिक्शा चालकों की हर स्तर पर मदद करेंगे। उन्होंने कहा मरहूम शेख खलीलुर्रहमान मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से ई रिक्शा चालक की बेटी या बहन की शादी में 21000 रूपये बीमारी यां ऑपरेशन होने पर 10000 रूप्ये ट्रस्ट की तरफ से दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि इस ट्रस्ट के स्तर से दो एंबुलेंस सेवाएं क्षेत्रवासियों के लिए दी जाएंगी एक एंबुलेंस नगीना से बिजनौर और दूसरी एंबुलेंस मेरठ से मुरादाबाद या जौलीग्रांट तक निशुल्क सेवाएं देगी। उन्होंने कहा कि यह सपना उनके पिता से शेख खलीलुर्रहमान का रहा है जिसे वह पूरा करेंगे बैठक के अंत में अध्यक्ष शाहनवाज खलील ने अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए 1100 रिक्शा चालकों को ईद की खुशी में ड्रेस भी बाटी शाहनवाज खलील के इस ऐलान से रिक्शा चालक खुशी से झूम उठे और शाहनवाज खलील जिंदाबाद के नारे लगाए। बदर मुनीम के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को मनोज बाल्मीकि डॉक्टर मोअजंम रिआजी, सद्दीक मुल्तानी सभासद शेख मुनीर आलम तथा नौशाद अहमद आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर समस्त ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।