जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने तहसील हसनपुर के अंतर्गत ब्लॉक सभागार में तहसील सम्पूर्ण सामाधन दिवस में क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र खड़कवंशी की उपस्थिति में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना और सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दियैं जिलाधिकारी ने तहसील में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पूर्व तहसील दिवस में आए शिकायती पत्रों की भी समीक्षा की और लंबित पत्रों को उपजिलाधिकारी हसनपुर को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में लेखपाल को भेजकर जितने भी अवैध कब्जे तालाब और चारागाह ग्राम समाज की भूमि पर है उसकी रिपोर्ट तैयार करें लेखपाल की जिम्मेदारी होगी ईमानदारी के साथ जितने भी विवाद ग्राम स्तर पर चल रहे हैं जमीन से संबंधित उनका पूरा ब्योरा प्रस्तुत कर निस्तारण करवाएं अन्यथा उपजिलाधिकारी लेखपाल को निलंबित करें। उन्होंने कहा कि तहसील में अभियान चलाकर यह कार्य किया जाना चाहिए। खंड विकास अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी गौशालाएं हैं उनका समय समय पर भ्रमण करते रहे। किसी भी गौशाला में भूसा चारा पानी से संबंधित दिक्कत नहीं आनी चाहिए। भूसा की खरीददारी अधिक से अधिक कर लिया जाए ताकि कोई समस्या ना रहे।