दमकल यूनिट स्थापित कराने के लिए डीएम को सम्बोधित ज्ञापन कोतवाल को सौंपा

0
296
अफजलगढ़ ब्लाक क्षेत्र के लोगो ने क्षेत्र में आग बुझाने के लिए दमकल यूनिट न होने के कारण दमकल यूनिट स्थापित कराने के लिए डीएम को सम्बोधित ज्ञापन कोतवाल को सौंपा हे।
कोतवाल को सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि अफजलगढ़ ब्लाक क्षेत्र बहुत बड़ा है। आग लगने के कारण आग बुझाने के लिए कोई भी दमकल यूनिट नही है जिसके कारण क्षेत्र में आग लगने की हर वर्ष अनेक घटनाएं होती रहती है। आग से बचाव के लिए दमकल यूनिट न होने के कारण समय पर नही पहुंच पाती है। आग लगने की किसी भी घटना का बचाव नही हो पाता है बीते दो वर्षाे में ब्लाक क्षेत्र मे अनेक आग लगने की घटनाएं घट चुकी है जिसमें अनेक दुकाने घर पशुशालायें व खेतो मे खड़ी गन्ने, धान व गेहूं आदि की फसल जलकर राख हो जाती है प्रति वर्ष लाखो रुपए के नुकसान सहित जान माल का नुकसान तक उठाना पड़ता है जब तक नगीना या धामपुर से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचती है तबतक सब कुछ जलकर खत्म हो जाता है। दो दिन पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना के बाद यात्रियो से भरी बस मे आग लग गई जिसमे बैठे यात्रियो की बामुशिकल जान बच पाई। और भीषण आग लगने के कारण बस व बस मे रखा यात्रियो का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। किन्तु तब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर नही पहुंच सकी। घटना के काफी समय बीतने के बाद आई फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर तब तक आग से पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। ज्ञापन में डीएम से जनहित को देखते हुए अफजलगढ़ ब्लाक में एक दमकल यूनिट स्थापित कराने की मांग की गई है।