जिलाधिकारी उमेश मिश्रा प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में कर रहे संबोधित

0
365
धामपुर मे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने एसबी डी महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा पास करना जीवन का उद्देश्य नहीं होना चाहिए। पाठ्यक्रम के साथ राष्ट्र व समाज को दिशा देने के लिए युवाओं को प्रयत्नशील रहना चाहिए। यदि सीखने की ललक हो तो विद्यालय की दीवारें भी सिखाती हैं।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में भौतिक संसाधन विकास मे बाधक नहीं हो सकते, इसलिए जीवन में कभी भी निराशा का भाव नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरा जीवन मनुष्य को सीखने को मिलता है जीवन के जिस क्षेत्र में भी जाएं पूरे आत्मविश्वास व कड़ी मेहनत के साथ हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम उमेश मिश्रा, एसडीएम विजय वर्धन तोमर, विजय कुमार अग्रवाल, प्राचार्य अर्चना सिंह आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के दौरान शैक्षिक, पाठ्य सहगामी क्रियाएं, खेलकूद, राष्ट्रीय सेवा योजना, कोरोना योद्धा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महाविद्यालय की 46 मेधावी छात्राओं शालिनी शर्मा, नेहा शर्मा, चारू सिंह, कामिनी, निशा, आरजू प्रजापति, तृप्ति प्रजापति, कंचन प्रजापति, अनामिका, तृप्ति, तनु, अनामिका, निशा आर्य, सिदरा खान, कोपल शर्मा, मनीषा काकरान, रिया, कृतिका, लक्षिता चौहान आदि को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य अर्चना सिंह नरेंद्र कुमार गुप्ता, राम नारायण सिंह, रमेश कुमार, अवनी कुमार, उषा अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य डॉ पूनम चौहान आदि का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन डा. रेशु शुक्ला एवं नीलम पाल ने संयुक्त रूप से किया