ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरशिक्षा शन्ति समिति की आयोजित की मीटिंग द्वारा abhitaknews - अप्रैल 13, 2022 0 283 FacebookTwitterPinterestWhatsApp किरतपुर मे संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में थाना प्रांगण में शन्ति समिति की मीटिंग आयोजित की गईथाना प्रभारी सर्वेंद्र कुमार शर्मा ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बाबा साहेब की 131 वी जयंती उनकी अनुयायी बड़े ही हर्षाेल्लास उमंग व मस्ती के माहौल में मनाए जिन गाँव में अंबेडकर जयंती के जुलूस निकलते है उन गावों की जिम्मेदार लोग जयंती को शन्ति पूर्वक मनाने में प्रशासन का सहयोग करें। थाना प्रभारी ने लोगो से आह्वान किया कि वह बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चल कर देश के विकास में अपना पूर्ण सहयोग दे, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल ने अपने सम्बोधन में बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि हमारे किरतपुर नगर में मौहल्ला कोटला अम्बेडकर नगर व अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब की मूर्ति के समक्ष कार्यक्रम आयोजित किये जाते है इन स्थानों पर सफाई व पानी की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी। कस्बा इंचार्ज सुमित राठी ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती के मौके पर कोई अप्रिय घटना नहीं घटेगी ऐसा उन्हें अनुमान है क्योंकि किरतपुर व क्षेत्र के नागरिक सभ्य ,समझदार, शांतिप्रिय व एक दूसरे के दुख सुख में शामिल रहते है।