अपराधताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर अवैध रूप से बनाए गए मकान और दुकानों को तोड़ने के लिए एसडीएम धामपुर पुलिस बल के साथ पहुंचे द्वारा abhitaknews - मार्च 27, 2022 0 352 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जनपद बिजनौर के स्योहारा में स्टेशन रोड पर तलाब को पाटकर अवैध रूप से बनाए गए मकान और दुकानों को तोड़ने के लिए एसडीएम धामपुर विजय वर्धन तोमर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। और प्रशासन के आदेश पर नगर पालिका के कर्मचारियों ने अस्थाई अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर दिया। साथ ही अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को खाली करने के लिए आधे घंटे का समय दिया जिससे दुकान स्वामियों में हड़कंप मच गया। जबकि मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा के हस्तक्षेप के चलते दुकानदारों के लिए 3 दिन का समय मांगा तो एसडीएम ने उनकी बात मान ली। एसडीएम धामपुर विजय वर्धन तोमर ने बताया कि तालाब की भूमि को लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए उस पर निर्माण कर लिया है और फिलहाल अस्थाई अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है जबकि जो स्थाई अतिक्रमण है उसको कोर्ट के द्वारा नोटिस भेजा जाएगा उसके बाद बेदखली की कार्रवाई की जाएगी।उपजिलाधिकारी ने दुकानों को खाली करने का 3 दिन का समय देते हुए कहा यह अतिक्रमण जल्द से जल्द खाली कर लें अन्यथा प्रशासन अपने हिसाब से अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य करेगा। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एपी पांडे नगर पालिका स्टाफ के साथ मौजूद रहे तो वही पुलिस प्रशासन थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।