दो मासूम बच्चों की डूबकर हुई मौत

0
272
जनपद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रामगंगा नदी में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई जिसकी खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया दोनों बच्चों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों ने दोनों बच्चों को निजी चिकित्सक के पास चार के लिए लाए वहां भी बच्चों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराना चाहा लेकिन परिजनों ने इसका विरोध किया और हंगामा शुरू कर देना जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी 13 वर्षीय अर्थ पुत्र आसिफ अली तथा 15 वर्षीय अयान पुत्र नौशाद रामगंगा नदी में नहाने गए थे जो नहाते समय डुब गए जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को निकाला और सरकारी अस्पताल पहुंचाया में निजी चिकित्सक के पास ले गए लेकिन दोनों जगह चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए भेज ना चाहा लेकिन दोनों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस का विरोध करते हुए मृतकों के शव को गांव ले गए अफजलगढ़ सीओ सुनीता दहिया मौके पर पहुंची और बाद में गांव बरखेड़ा पहुंच गई काफी समय तक पुलिस और मृतकों के परिजनों में पोस्टमार्टम को लेकर नोकझोंक चलते रही जिसके बाद पुलिस ने मृतकों का शव परिजनों को सौंप दिया