शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपये का कास्ट कला जलकर राख

0
309
नगीना में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया। जब नगीना स्थित एक हैंडीक्राफ्ट के नवनिर्मित कारखाने में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपये का कास्ट कला का बना अध बना सामान जलकर राख हो गया सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जानकारी के अनुसार स्थानीय मोहल्ला लोहारी सराय निवासी जफर अहमद पुत्र बशीर अहमद का लोहारी सराय बाजार में ही हैंडीक्राफ्ट की दुकान और कारखाने का गोदाम है शाम के समय कास्ट कला के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना पर पड़ोस के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए बालू रेत और पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना मिलने पर अग्निशमन की टीम पानी की गाड़ी और उपकरण के साथ मौके पर पहुंची और विकराल रूप लिये आग पर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक गोदाम में बना अध बना रखा। कास्ट कला का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे टीम के साथ मौके पर पहुंचे उधर कास्ट कला गोदाम स्वामी जफर अहमद ने बताया की गोदाम में कितनी लागत का सामान जलकर राख हुआ है। इसकी सही जानकारी तो बाद में ही दी जाएगी लेकिन उन्होंने इस अग्निकांड में लाखों रुपये का सामान जलने की बात कही।