ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर शुगर मिल में भविष्य निधि आयुक्त की बैठक की द्वारा abhitaknews - मार्च 15, 2022 0 292 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धामपुर शुगर मिल में भविष्य निधि आयुक्त, मेरठ ने श्रमिकों एवं कर्मचारियों के साथ की बैठक धामपुर शुगर मिल में नितिन उत्तम, सहायक भविष्य निधि आयुक्त, मेरठ ने पहुंचकर टीपीएम ऑफिस में श्रमिकों /कर्मचारियों एवं यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की । बैठक से पहले धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष एम. आर.खान और यूनियन के प्रतिनिधियों ने नितिन उत्तम जी ,सहायक भविष्य निधि आयुक्त को बुके देकर स्वागत किया। बैठक में सहायक भविष्य निधि आयुक्त ने भविष्य निधि के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों को ई-नामीनेशन की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने कहा कि सभी श्रमिक, कर्मचारी जो भविष्य निधि के मेंबर हैं वे सभी लोग निश्चित रूप में ईपीएफओ के पोर्टल पर जाकर अपना ई -नामीनेशन जरूर अपडेट कर दे, ताकि रिटायरमेंट या क्लेम लेने में उनके परिजनों को या उनको असुविधा ना हो । वर्तमान समय में लोगों के केवाईसी भी अपडेट नहीं है उसके बारे में भी उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि बिना केवाईसी अपडेट किए श्रमिक कर्मचारी को ना तो भविष्य निधि के विरुद्ध एडवांस बीमारी, शादी या मकान बनाने के लिए मिल सकता है और ना ही वह पोर्टल पर अप्लाई ही कर सकते हैं, अतः केवाईसी अपडेट करना श्रमिकों ,कर्मचारियों का प्रथम दायित्व है । यूनियन के प्रतिनिधियों के द्वारा पेंशन आने में विलंब के बारे में विस्तार से उन्हें अवगत कराया, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके पास अभिलेखों के साथ जो प्रार्थना पत्र धामपुर शुगर मिल के श्रमिकों,कर्मचारियों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा ,उसे वह जल्द से जल्द निस्तारित करा कर के पेंशन को रिलीज कराने में विभागीय मदद कराएंगे । बैठक में उनके साथ पीएफ इंस्पेक्टर श्री उमेश जैन ने भी ई – नॉमिनेशन के बारे में सभी को बताया कि सरकार के पहल पर ई -नॉमिनेशन करना सभी को अनिवार्य है अतः सभी संबंधित श्रमिक कर्मचारी अपने नियोजकों से संपर्क करके ई -नॉमिनेशन स्वयं या पोर्टल पर जाकर खुद कर लेसकते हे। बैठक में सुदर्शन कुमार, राम सिंह ,शिखर चंद, उज्जवल सिंह,शरद गहलोत, रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन कारखाना प्रबंधक श्री विजय कुमार गुप्ता ने किया ।