ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरशिक्षा छात्राओं को उनकी सुरक्षा सहित टोल फिरी नंबरों की जानकारी दी गई द्वारा abhitaknews - मार्च 12, 2022 0 273 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अफजलगढ़ मे राजकीय इंटर कालेज की छात्राओं को कराया गया कोतवाली का भृमण इस दौरान छात्राओं को उनकी सुरक्षा सहित टोल फिरी नंबरों की जानकारी दी गई ।नगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज की एसपीएस के अंतर्गत छात्राओं का ग्रुप कोतवाली पहुंचा ओर इस दौरान उन्होंने कार्यालय, हवालात तथा महिला हेल्पडेस्क का भ्रमण किया इस दौरान एस आई दिनेश शर्मा के माध्यम से उन्हें कार्यालय की कार्य प्रणाली से अवगत कराया। वही उन्होंने छात्राओं को कहा कि आज महिला किसी भी मामले में पुरुषों से कम नही है। सरकार की ओर से महिलाओं के उत्थान व उनकी सुरक्षा के लिए विभिन्न योजनाऐं चलाई जा रही है उन के योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी। महिला हेल्पडेस्क के बारे जानकारी देते हुए बताया यदि कोई उनके साथ छेड़छाड़ करता है तो वह बिना किसी हिचक के पुलिस को अवगत करा सकती है ओर आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की सहायता ले सकती है। इस मौके पर शिक्षिका शिखा उत्तम, ज्योति चौहान, अनीता, आदि उपस्थित रही।