धामपुर के आर एस एम महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित किया गया

0
288
धामपुर के आर एस एम महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राकेश कुमार तथा संचालन मनतशा परवीन ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भारती चौहान ने स्टेनेबल कल के लिए लैंगिक समानता विषय पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता के भाव के साथ पारिवारिक सामाजिक संरचना की स्थापना थी जो सम्पूर्ण जीवन में परिलक्षित होती थी । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ रश्मि शर्मा ने लैंगिक समानता को पाश्चात्य संस्कृति की आवश्यकता बताते हुए कहा की समस्त चराचर जगत में प्रकृति को नारी स्वरूपा मानकर पूजने की परंपरा सनातन संस्कृति में जीवंत दिखाई देती है।
कार्यक्रम को डॉ रविंद्र भारद्वाज भौतिक विज्ञान विभाग डॉ राजेंद्र चौधरी प्रभारी टी टी एम डॉ ओमप्रकाश प्रभारी इतिहास विभाग ने संबोधित किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ दीप सौरभ सिंह पार्थ रहे। कार्यक्रम में इकरा परवीन, खुशी, काजल, प्रियांशु, उदित, , आदि उपस्थित रहे।