चांदपुर क्षेत्र के दरबाड़ा स्थित विवेकानन्द इण्टर काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। इस दौरान प्रथम व द्वितीय ईकाई द्वारा शिविर का अंतिम दिन यातायात दिवस के रूप में मनाया गया।
यातायात दिवस मनाते हुए स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं ने गजरौला चांदपुर मार्ग पर यातायात संबंधी नियमों के लिए लोगों को जागरूक किया और यातायात सुरक्षा के तरीके सुझाए गए कि किस प्रकार हम दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं।
इसके उपरांत काॅलेज परिसर में समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य टीकम सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। वहीं मुख्य अतिथि विधायक पति हरिराज सिंह सैनी सहित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर काॅलेज स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।