जनपद बिजनौर के कस्बा झालू में शांतिपूर्ण माहौल कुछ लोगों को रास नही आ रहा है। कस्बे का माहौल बार-बार बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि झालू में पूर्व में भी एक सपा नेता की पुत्री व एक अन्य बच्ची के अपहरण की नाकाम कोशिश की जा चुकी है। बीती रात भी झालू में एक ऐसी ही घटना सामने आई जहां शरारती लोगों द्वारा एक बच्ची के अपहरण की कोशिश कुछ जागरूक लोगों के चलते नाकाम हो गई। जानकारी के अनुसार झालू के मौहल्ला महाजनान निवासी दिलशाद की 8 वर्षीय पुत्री बीती रात अपने दो भाईयों के साथ मूंगफली लेने बाजार गई थी। जब वह वापस लौट रही थी तभी अचानक एक युवक ने बच्ची का मुंह दबाकर उठा लिया और वहां से भागने लगा। बच्ची के भाईयों ने ये देखकर शोर मचा दिया वहीं बच्ची ने भी किसी तरह अपना मुँह छुड़ाकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर वहां से गुज़र रहे कुछ लोगों ने पीछा किया तो अपहरणकर्ता बच्ची को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद लोग बच्ची और उसके भाईयों को लेकर उसके घर पहुँचे जिससे बच्ची के परिवार में भी हड़कम्प मच गया। पीड़ित परिवार ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस मामले में चौकी प्रभारी हरीश कुमार का कहना है कि घटना की तहरीर मिल चुकी है और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली जा रही है। चौकी प्रभारी के अनुसार शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा और शरारती तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।