बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में बिजनौर के विकास भवन प्रांगण में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 50 व्हीलचेयर, 50 ट्राई साईकिल तथा 10 बैसाखी का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं और इनका मनोबल बढ़ाने का सभी को प्रयास करना चाहिए। जिलाधिकारी ने जनपद बिजनौर के हल्दौर निवासी जयप्रकाश का उदाहरण देते हुए कहा कि जयप्रकाश खुद दिव्यांग हैं और दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों का निर्माण करते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जयप्रकाश की प्रशंसा की गई तथा उनहें सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद, जिला विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।