पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 14 लाख की ठगी

0
279

चांदपुर क्षेत्र में एक गुड़ व्यापारी के साथ फर्जी कंपनी ने 14 लाख रूप्ये की ठगी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित व्यापारी ने चांदपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी से मामले की शिकायत कर अपना पैसा वापस दिलाने की मांग की है।
दरअसल निप्टेक ग्लोबल प्राईवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी के कर्मचारियों ने चांदपुर क्षेत्र के गांव फीना निवासी गुड़ व्यापारी अनिल कुमार से 18 माह में धन दोगुना करने का झांसा देकर करीब 14 लाख रूप्ये की ठगी कर ली। जिसको लेकर पीड़ित अनिल कुमार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंह सहित अधिवक्ताओं को साथ लेकर शिकायत करने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंच  गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत कर व्यापारी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए अपना पैसा वापस दिलाने की मांग की है।
वहीं इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि कंपनी का सही पता और आर.बी.आई. रजिस्ट्रेशन की जानकारी होने के बाद ही लोग अपना पैसा कंपनी में जमा करें उनहेंने कहा कि देश में फर्जी कंपनियों की बाढ़ आई हुई है जो जनता को गुमराह कर कम अविध में धन दोगुना  करने का लालच देकर पैसा हड़प रही है।