भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त

0
281

जनपद बिजनौर में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मूसलाधार बारिश की वजह से किसानों के खेत में कटी पड़ी धान की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई। पहले से ही परेशान हाल किसान को इस बार बेमौसम बारिश ने भी भारी नुकसान पहुंचा  दिया। फसलों का नुकसान होने से किसान पूरी तरह मायूस दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है। बिजनौर के सभी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते लोगा घरो  से निकल भी नही पा रहे हैं। कई जगह तो तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है तेज़ हवाओं के कारण कई सथानों पर बिजली के खंभे और पेड़ सड़क पर गिर गये जिससे यातायात बधित हो गया और विद्युत व्यवस्था भी ठप हो गई। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मिट्टी से बने मकानों में जीवन यापन कर रहे गरीब मजदरों को बारिश के कारण मकान गिरने की चिंता सताने लगी है। कई स्थानों पर सड़कों  पर जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेमौसम हुई इस बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान किसानों की फसलों को पहुंचा  है। किसान रणजीत सिंह के अनुसार यदि जल्द ही बारिश नही रूकी तो इस बार किसानों की धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगी।