स्योहारा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से जहां एक शख्स की मौत हो गई थी वहीं 3 लोगो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के दिनदारपुर का है जहां बीती 15 अगस्त को गांव के ही 4 लोगो ने गांव निवासी लाल सिंह उर्फ लोकेन्द्र से शराब खरीदकर पी थी, शराब पीने के बाद ओमराज, जुगनू, जितेन्द्र और कपिल की हालत बिगड़ गई थी, हालत बिगड़ने के बाद ओमराज की मुरादाबाद ले जाते वक्त मौत हो गई थी, जहरीली शराब पीने से मौत होने के कारण जहां आबकारी पुलिस में हड़कंप मच गया था वही क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को लेकर ग्रामीणों में भी भारी रोश व्याप्त था, जहरीली शराब पीने से एक मौत होने की इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और अवैध शराब का कारोबार करने वाले लाल सिंह को गिरफ़्तार कर लिया, पुलिस ने लाल सिंह के पास से 20 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है, पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान पता लगा कि लाल सिंह स्योहारा शुगर मिल में गार्ड की नौकरी करता है लाल सिंह स्योहारा शुगर मिल से निकलने वाले एल्कोहल के ट्रैंकरो से एल्कोहल निकवालेता था और फिर एल्कोहल की डेनसिटी बढ़ाने के लिये यूरिया जैसी चीजे मिलाकर लोगो को सस्ते दामो में बेच दिया करता था, निजी स्वार्थ के लिये लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने के इस मामले में पुलिस ने लाल सिंह का संगीन धाराओं में चालान कर दिया है वहीं इस पूरे घटनाक्रम में आबकारी पुलिस सवालिया निशानों के कटघरे में खड़ी है आरोप है कि लाल सिंह लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है और ये सब आबकारी पुलिस की नाक के नीचे चलता रहा, यदि आबकारी पुलिस समय पर कार्यवाही करती तो शायद इस जहरीली शराब के सेवन से ओमराज की जिंदगी बचाई जा सकती थी