अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव मेघपुर में तहसीलदार रमेश चैहान ने गांव में तालाब की ज़मीन पर अवैध रूप से काटी गई कालोनी की बुनियाद ध्वस्त कराते हुए भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराया। वहीं गांव में ही एक दूसरे स्थान पर जेसीबी चलाकर भूमि का कब्ज़ा मुक्त कराया।
तहसीलदार रमेश चैहान ने बताया के गांव में एक स्थान पर शमशाद, वाहिद तथा खुर्शीद आदि ने अवैध रूप से भूमि को कब्ज़ाकर धान की फसल बो रखी थी। वहीं गांव की ही एक दूसरी जमीन पर भूमाफियाओं ने कालोनी काट रखी थी। जिसपर जिलाधिकारी के आदेशानुसार कार्यवाही करते हुए दोनों स्थानों पर जेसीबी के माध्यम से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराकर भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराया गया। तहसीलदार ने बताया कि कब्ज़ा मुक्त कराई गई भूमियों पर पुनः तालाब बनाये जायेंगे।