अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले सपा नेता की गिरफ्तारी

0
252

जनपद बिजनौर की नजीबाबाद पुलिस ने सपा नेता द्वारा भड़काऊ और अमर्यादित भाषा युक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नजीबाबाद निवासी सपा नेता फरहान पुत्र अयाज अली खान को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल दो अलग-अलग सम्प्रदाय के लोगों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर ये घटनाक्रम शुरू हुआ था जिसमें पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दिये जाने के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसकी गर्भवती पत्नी पर जानलेवा हमला किया गया था और पुलिस ने सिर्फ शांति भंग में उसका चालान कर अपना पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति सपा नेता के पास पहंुचा जिसपर सपा नेता ने पुलिस से आरोपी पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग तो कि लेकिन सपा नेता इस दौरान अपना आपा खो बैठे और धर्म विशेष के खिलाफ अमर्यादित और भड़काऊ भाशा का इस्तेमाल करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने कहा कि उपरोक्त झगड़े में आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है और 151 का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा मेडिकल के आधार पर धाराओं में वृद्धि की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नजीबाबाद पुलिस को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में नजीबाबाद पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। नजीबाबाद पुलिस की पूछताछ में सपा नेता ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है पुलिस के अनुसार सपा नेता ने कहा कि वह आगामी नगर पालिका परिषद का चुनाव लड़ने की तैयार कर रहा है और उसके द्वारा ये कृत्य गलती से हो गया है। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाला मोबाईल भी अभियुक्त के पास से बरामद कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि अभियुक्त पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।