अवैध निर्माण पर लगाई रोक

0
257
धामपुर में दुर्गा विहार कालोनी बाईपास स्थित सड़क चैड़ीकरण में अवरोध पैदा करने के लिए कराये जा रहे अवैध निर्माण पर उपजिलाधिकारी धामपुर धीरेन्द्र सिंह ने रोक लगा दी है। साथ ही दोबारा निर्माण करने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी। जानकारी के अनुसार प्रयास हाॅस्पिटल के सामने से दुर्गा विहार बाईपास होते हुए उस्मानी मार्बल्स तक सड़क का चैड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे इस निर्माण स्थल पर पिछले दिनों मौहल्ला कहारान निवासी एक व्यक्ति ने उस्मानी मार्बल के निकट मानक को दरकिनार करते हुए सड़क पर ही अवैध निर्माण कर लिया था। जबकि नियमानुसार मध्य सड़क के 6 मीटर दोनों तरफ निर्माण कार्य की अनुमति नही होती। मगर इसके बावजूद भी एक भूस्वामी ने सड़क पर अतिक्रमण करते हुए निर्माण कर लिया था। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद बीते दिनों इस निर्माण कार्य पर उपजिलाधिकारी द्वारा रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब इस अवैध कब्जाधारी ने अपने प्लाॅट पर एक बार फिर से निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया था जिसपर उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने विनियमित क्षेत्र से नोटिस जारी कराते हुए अवैध निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दे दिए। उपजिलाधिकारी के निर्देश के बाद विनियमित विभाग ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण पर रोक लगा दी तथा उपजिलाधिकारी के आदेश से अवगत कराते हुए दोबारा निर्माण कराने पर सख्त कार्यवही करने की चेतावनी भी दी। उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण पर रोक लगा दी गई है यदि इसके बावजूद भी निर्माण कराने का प्रयास किया गया तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।