जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में चुनाव जीतने के बाद जश्न मनाते हुए जीते हुए प्रत्याषी द्वारा हारे हुए प्रत्याशी के घर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। दरअसल जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के सख्त आदेश के बावजूद प्रत्याशी विजयी जुलूस निकालने से बाज़ नही आ रहे हैं। स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम किवाड़ में भी ऐसा ही कुछ हुआ जहां चुनाव में जीतने के बाद प्रत्याषी ने कोविड-19 की गाईडलाईन का उल्लंघन करते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाला और हरे हुए प्रत्याशी के घर के बाहर जोर जोर से ढोल बजाते हुए गाली गलौच भी की, जिसका विरोध करने पर प्रत्याशी समर्थकों ने हारे हुए प्रत्याशी के घर में घुसकर तोड़फोड़ और परिजनों के साथ मारपीट भी कर डाली। जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत हारे हुए प्रत्याशी ईशरत ने घटना की वीडियो सहित डीआईजी से कर दी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेकर आरोपियों पर षिकंजा कसना षुरू कर दिया है। मामले की जानकारी जदेते हुए थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ ने बताया कि गांव में फिल्हाल स्थििित सामान्य है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=J6i2PxfIZz8