कोविड – 19 का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश सरकार और जिला स्तर पर स्थानीय प्रशासन लगातार बढ़ रहे वायरस की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत हैं लेकिन कुछ लापरवाह लोग सरकार और प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों को पलीता लगाते दिख रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला नगीना के गंज बाज़ार में जहां लोग लाॅकडाउन का उल्लंघन करते हुए जमकर सोषल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं व्यापारी भी खुलेआम दुकान खोलकर कालाबाज़ारी कर रहे हैं और स्थानीय पुलिस प्रषासन आंखे मूंदकर तमाषा देख रहे हैं। यहां लोगांे का आवागमन और खरीदारी खुलेआम चल रही है और पुलिस प्रशासन दूर-दूर तक नज़र नही आ रहा है।