कोरोना का डर नही मिले चार कांधे

0
251

धामपुर लोगों में कोरोना का डर कुछ इस कदर है कि अपने ही अपनों से दूरी बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नगर के स्टेट बैंक कॉलोनी से सामने आया है। वृद्धा के मरने के बाद पड़ोसियों तथा रिश्तेदारों ने उससे दूरी बना ली।ऐसे ही मैं अकेले बेटे ने पुलिस से जब मदद की गुहार लगाई तो पुलिस ने पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करा इंसानियत की मिसाल कायम की, बताया जा रहा है कि नगर के स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी शीला देवी पत्नी स्वर्गीय भगवत स्वरूप शर्मा के बड़े पुत्र की 1 सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो गई थी। परिजन अभी इस दुख की घड़ी से उभरे भी नहीं थे कि उपचार के दौरान  75 साल की बुजुर्ग शीला की भी मौत हो गई। एक ही सप्ताह में 2 लोगों की मृत्यु होने पर मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में वृद्धा की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के समय दूसरे रिश्तेदार तथा पड़ोसियों ने भी कोरोना होने के डर की वजह से शोक संवेदना तथा अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान नहीं पहुंचे। ऐसे हालात में मृतका के पुत्र विशाल कुमार शर्मा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल से संपर्क कर मां के अंतिम संस्कार में मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार त्यागी ने पुलिस कर्मियों को साथ लेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बिना किसी डर के न सिर्फ बुजुर्ग महिला की अर्थी को कंधा दिया बल्कि पूरे रीति.रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार कराने में सहयोग किया। नगर पालिका को जब  इस बात की  खबर मिली तो नगर पालिका चैयरमैन ने अपना पूरा सहयोग दहासंस्कार में दिया पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार नहटोर मार्ग स्थित श्मशान घाट पर किया। कोतवाल अरुण कुमार त्यागी ने बताया कि घर में किसी अन्य पुरुष के न होने की वजह से मृतका के बेटे ने पुलिस को इस घटना की खबर दी।दरअसल सभी को उनके कोरोना होने का शक थाए इसी वजह से सब ने उनसे दूरी बना ली कोरोना ने बढ़ा दी अपनों के बीच दूरी कोरोना के डर से लोग इन दिनों अपनों से ही दूरी बना रहे हैंण् संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि वह संक्रमित व्यक्ति के पास जाने से डरते हैं हालांकि ये साफ नहीं है कि बुजुर्ग को कोरोना था या नहीं लेकिन उनके रिश्तेदारों को इस बात का शक थाण् इसीलिए कोई भी उनके पास नहीं पहुंचा। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।