अपराधबिजनौर अवैघ कटान की सूचना मिलने पर छापेमारी द्वारा abhitaknews - मार्च 2, 2021 0 246 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धामपुर में अवैध कटान की सूचना मिलने पर पुलिस ने नगर के मौहल्ला बंदूकचियान स्थित एक सभासद के घर छापेमारी करते हुए 3 जिंदा पशु सहित दो पशुओं के अवशेष बरामद किए है वहीं छापेमारी की भनक लगते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला बन्दूकचियान में काफी समय से अवैध कटान का कार्य चल रहा था जिसकी सूचना मिलने पर धामपुर कोतवाली पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुचकर छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान कटान के लिए लाए गए 3 जिंदा पशु, दो पशुओं के अवशेष सहित कटान में इस्तेमाल होने वाले औज़ार भी बरामद कर लिए हैं जबकि आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। छापेमारी की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार, उपजिलाधिकारी धामपुर धीरेन्द्र सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल भी मौके पर पहंुच गये। छापेमारी के दौरान मौहल्ले में अफरा तफरी मच गई और सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने कब्ज़े में लिए अवशेष को परीक्षण के लिए भेज दिया है और परीक्षण के बाद ही पुष्टि करने की बात कही है।