किसानों का देशव्यापी रेल रोको आंदोलन

0
316
केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध रूकने का नमा नही ले रहा है, बिलों के विरोध में लगातार पूरे देष में महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसानों ने ऐलान किया था कि पूरे देश में रेलवे ट्रैक को 3 घंटे जाम किया जायेगा। जिसके बाद मुरादाबाद जीआरपी एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले ही जीआरपी पुलिस को अलर्ट कर दिया था साथ ही स्थानीय पुलिस भी अलर्ट थी और रेलवे ट्रैक पर मुस्तैद थी। लेकिन इस सब के बावजूद किसानों के हौसले इतने बुलंद थे कि किसान रेलवे ट्रैक पर पहंुच गये और ट्रैक पर बैठकर रेल यातायात को ठप कर दिया। धरने पर बैठे किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा बनाये गये तीनों कृशि कानून काले कानून है और सरकार को इन कानूनों को वापस लेना ही होगा।