थर्ड डिग्री टाॅर्चर मामले में दरोगा और सिपाही लाईन हाज़िर

0
244
बिजनौर के मंडावर थाने में एक युवक को थर्ड डिग्री देने का मामला सामने आया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिहं ने तत्काल प्रभाव से दरोगा और सिपाहियों को लाईन हाजिर कर दिया है। दरअसल बिजनौर जनपद के मंडावर थाना क्षेत्र में अर्पित नाम के युवक को मंडावर पुलिस अपहरण के आरोप में थाने लाई थी जहां उससे पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री देकर उसके साथ मारपीट की गई। अर्पित के परिजनों का आरोप है कि थाने में तैनात अशोक नाम के दरोगा ने बेकसूर अर्पित के साथ मारपीट की है जिसमें उसके गंभीर चोटे आई हैं और एक पैर की हड्डी भी टूट गई। आपको बता दें की अर्पित के ही गांव के रहने वाले एक युवक और युवती में प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। बीती 5 फरवरी को दोनों प्रेमी ट्यूशन के बहाने घर से फरार होकर हरिद्वार स्थित अर्पित के रूम पर गए थे जिसकी सूचना अर्पित ने उनके परिजनों को दी लेकिन प्रेमी जोड़े को इसकी भनक लग गई और वे वहां से भी फरार हो गये। इसी मामले लड़की के परिजनों की तहरीर पर मंडावर पुलिस ने अर्पित को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और उसके साथ मारपीट की। मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह से की जिसपर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दरोगा अशोक और सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाईन हाज़िर कर दिया।