रचित हत्याकांड में 25 हज़ार का ईनामी गिरफ्तार

0
264

पिछले दिनों झालू में दिनदहाड़े हुए रचित हत्याकांड में हमलावरों ने झालू के अंदर दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों में से  आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे। पांचवा आरोपी आसिफ आब्दी फरार था, जिसको लेकर बिजनौर में एसपी कार्यालय पर मृतक के परिजनों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 25 हज़ार का ईनाम घोषित किया गया था। इसी हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक द्वारा लापरवाही बरतने के आरोप में दरोगा सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस से घबराकर दो दिन बाद आरोपी ने अपने घर पर पुलिस को सरेंडर कर दिया।