अपराधबिजनौर मस्जिद मामले में धोखाधड़ी के खिलाफ दी तहरीर द्वारा abhitaknews - दिसम्बर 21, 2020 0 244 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धामपुर मे कोतवाली के पास स्थित मस्जिद की वेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा जमाने का एक नया मामला सामने आया है। कालोनाइजर पक्ष के लोगो ने विरोध करने वाले मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगो के फर्जी हस्ताक्षर कर एक समझौता नामा तैयार कर प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास किया। भूमाफियाओ की मंशा पूरी हो पाती इससे पहले ही फर्जी समझौता नामा बाहर आ गया। बताया जा रहा है कि पूर्व मे मस्जिद की भूमी को कब्जाने से बचाने के लिये पालिका सभासद फरीद अहमद डान इस प्रकरण की अगुवाई कर रहे थे। लेकिन भाजपा के तथाकथित नेताओ के इस प्रकरण मे आ जाने से फरीद अहमद डान मस्जिद की भूमी को बचाने से अचानक बाहर हो गये। अव अचानक फरीद के इस प्रकरण से बाहर होना नगर में चर्चा का विषय बन गया है। उधर समझौते नामें मे पालिका के सभासद रिहान शेख व हारून के हस्ताक्षर है। इस मामले की जानकारी होने पर दोनो ही सभासदो व मुस्लिम समाज मे रोश फैल गया। उन्होने कोतवाली पुलिस को आरोपी भूमाफियाओ व समझौता नामा तैयार करने के आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अरूण कुमार त्यागी ने पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।