विधायक अशोक कुमार राणा ने किया पौधारोपण

0
268

पर्यावरण संरक्षण के लिये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देष पर सूबे में आज वन महोत्सव सप्ताह का षुभारंभ हो गया, इस महाअभियान के तहत प्रदेष में सप्ताह भर के भीतर 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है बिजनौर में भी आज पौधारोपण के महाअभियान का आगाज़ हो गया, स्योहारा में क्षेत्रीय विधायक अषोक कुमार राणा ने क्षेत्र के ग्राम सदाफल और लांबाखेड़ा में पौेधारोपण कर अभियान शुरू किया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि देषबंधु ने कहा कि पौेधारोपण का लक्ष्य जो सरकार ने तय किया है इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आज पौधारोपण अभियान षुरू कर दिया गया है और गांव गांव जाकर पेड़ लगाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है

स्योहारा के बाद धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा धामपुर स्योहारा रोड स्थित प्रियंका मार्डन स्कूल पहंुचे जहां उन्होने अपने समर्थको के साथ स्कूल परिसर में पौेधारोपण किया, इस मौके पर विधायक अषोक कुमार राणा ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन के लिये ऑक्सिजन बेहद जरूरी है इसलियें आज लोगो को वृक्षो का महत्व समझना पड़ेगा, इस मौके पर उन्होने लोगो से भी अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आहवान किया
बाईट-अषोक कुमार राणा, विधायक, धामपुर
वहीं नजीबाबाद में एंटी करप्षन ब्यूरो एंड वेलफेयर फांउडेषन के सदस्यो ने मुख्यमंत्री योेगी आदित्यनाथ के महत्वकांक्षी और वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया, संस्था के सदस्य साहनपुर चैकी चैक पोस्ट पहुंचे और चैकी इंचार्ज कमल किशोर के साथ पौधारोपण किया, इस दौरान चैकी इंचार्ज और संस्था के पदाधिकारियों ने लोगो से भी पेड़ लगाने की अपील की