पीएम मोदी के आहवान पर लोगो ने जलाये दीये

0
264

धामपुर क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा के पुत्र प्रियंकर राणा ने अपनी टीम के साथ धामपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनो गांवो में जा जा कर लोगो को राशन की किटे वितरित की, आपको बताते चले कि विधायक अशोक कुमार कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी के आहवान का जनपद बिजनौर ने एकजुटता से पालन करते हुए पीएम को ये सन्देश दिया कि चोहे परिस्थिति कितनी भी विपरीत हो देष अपने प्रधानमंत्री के साथ खड़ा, प्रधानमंत्री के आहवान पर जनपद बिजनौर में लोगो ने रात 9 बजे अपने घरो के लाईटे बंद करके दिये, मोमबत्ती, जलाई, कुछ लोगो ने मोबाईल की लाईट और टार्च जलाकर रोषनी की, रात 9 बजते ही जनपद भर में अंधेरा छा गया लोगो ने घरो की लाईटे बंद कर दी और दिये जलाये, जनपद में दीपावली जैसा माहौल रहा, हांलाकि पीएम ने कोरोना के खिलाफ इस जंग में दीये जलाने का आहवान किया था लेकिन कुछ लोगो ने आतिषबाजी भी की, आसमान में आतिशबाजी का नज़ारा देखने को मिला, पीएम के आहवान पर मुस्लिम समाज के लोगो ने भी दिये जलाकर ये सन्देश दिया कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में देष एक जुटता के साथ उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा, पीएम के आहवान पर बच्चे, बूढ़े ओर महिलायें सभी ने दिये जलाकर कोरोना के अंधकारो को भगाने के लिये रोषनी की, दियो की रौशनी के साथ लोगो ने षंखनाद भी किया, लोगो ने पीएम की अपील को एक जुटता के साथ स्वीकार किया, लोगो को अप्रैल माह में ही दीपावली जैसा नज़ारा देखने को मिला, मुस्लिमो ने पीएम मोदी के आहवान को स्वीकारा और दीये मोमबत्ती जलाते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में सभी लोगो को जाति धर्म संप्रदाय और राजनीति से उपर उठकर एकजुटता के साथ अपने प्रधान मंत्री के साथ खड़े होना चाहिये राणा ने धामपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त निराश्रितो, विधवा महिलाओं और दिव्यांग जनो के लिये अपनी ओर से राशन की व्यवस्था करने की घोसणा की थी, जिसके बाद से ही विधायक अशोक कुमार राणा के बेटे प्रियंकर राणा अपनी टीम के साथ गांव गांव जाकर लोगो को राशन की किटे वितरित कर रहे है इसी के चलते आज उनकी टीम के लोगो ने धामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मौहम्मदपुर सादा, अमरपुर खादर, सलारपुर, उदुपुरा, कोड़ीपुरा, भूरापुर, गजरौला, नगली लाडन, बगदाद अंसार, षेखपुरा मंडैयो सहित दर्जन भर से ज्यादा गांव में लोगो को राशन की किटे बांटी