बिजनौर में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है जहां कोरोना वायरस की आशंका में बिजनौर जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में 2 लोगो को भर्ती कराया गया है वहीं आषंका के एक चलते एक और सख्स को कोरोना की टीम लेने गई है बताते चले कि बिजनौर के डूडा कार्यालय में जिला समन्वयक के पद पर तैनात आशुतोष पांडे नगर के जैन धर्मशाला के पास रहते है आशुतोष पांडे में कोरोना वायरस पाये जाने की आषंका को देखते हुए सूचना मिलने पर कोरोना वायरस की टीम और पुलिस ने आशुतोष पांडे को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है टीम द्वारा उनकी गहनता से जांच की जा रही है अस्पताल के सीएमएस डा. ज्ञान चंद ने बताया कि जिला अस्पताल में 2 लोगो को भर्ती किया गया है जबकि तीसरे व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की टीम लेने गई है इन सभी लोगो को सैम्पल जांच के लिये भेजे जायेगे, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही बात का पता लग सकेगा
उधर कोरोना वायरस से बचाव के लिये बिजनौर नगरपालिका प्रषासन द्वारा पूरे शहर सेनेटाईज करने का काम जोरो पर चलाया जा रहा है नगरपालिका की गाड़ियों के साथ प्राइवेट गाड़ियो की मदद से शहर के प्रमुख और भीड़भाड़ वाले इलाको को सेनीटाईजर किया जा रहा है नगर को सेनेटाईज कराने के साथ साथ पालिका टीम लोगो सावधान और सचेत रहने के लिये भी जागरूक कर रही है साथ ही आपने आसपास साफ सफाई बनाने का भी आहवान किया जा रहा है
कोरोना वायरस को देखते हुए बिजनौर सभी शिक्षण संस्थाओं, माॅल और सिनेमाघरो को भी 31 मार्च तक के लिये बंद करा दिया गया है लेकिन रोडवे़ज बस स्टैंड पर यात्रियों को देखते हुए अब परिवहन निगम रोडवेज बसो को सेनेटाईज करने का काम कर रही है इसके साथ बसो को अंदर व बाहर से सेनेटाईज करने के बाद ही रोडवेज परिसर से बाहर भेजा जा रहा है
उधर कोरोना को देखते हुए पीएम मोदी ने देश के लोगो से संयम और सावधानी बरतने का आहवान किया साथ ही 22 मार्च को जनता कफ्यू को सफल बनाने का आहवान किया, पीएम के आहवान पर आज बिजनौर में जुमे की नमाज के बाद मौलाना ने ऐलान किया और लोगो ने पीएम के आहवान पर जनता कफ्यू को सफल बनाने का आहवान किया, मौलाना अरशद महमूद कासमी ने नमाजियों से अपील की के कोरोना वायरस से बचने के लिये जनता कफ्यू के दिन अपने घर पर ही रहे और शाम के वक्त अपने अपने घरो पर ही रहकर सभी अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों की हौसला अफजाई के लिये थाली या ताली बजाकर उनका सुक्रिया अदा करे, नमाज के दौरान यूनिसेफ की टीम ने नामाजियों को जागरूक करते हुए उन्हे कोरोना वायरस से लड़ने के उपाय भी बताये
22 मार्च को होने वाले जनता कफ्यू को लेकर बिजनौर में उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिला कार्यालय पर व्यापारियों की बैठक बुलाई गई, बैठक संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि जनहित और व्यापारी हित को देखते हुए व्यापारियों ने पहले भी कई सफलप्रदर्शन किये है इसलियें अब कोरोना वायरस को लेकर व्यापारी देशहित और जनहित में 22 मार्च को अपने प्रतिश्ठान जनता कर्फु के पक्ष में बंद रखेगें, जनता कफ्यू के दौरान जनपद में सभी गैस ऐजेंसी, पेट्रोल पंप, सब्जी मंडिया यहां तक की चाय की दुकाने भी बंद रखी जायेगी
नहटौर में कोरोना वायरस से बचाव के लिये व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने नगर में मास्क वितरित किये, ताकि लोग इस बीमारी से बच सके, इस अलावा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों और सदस्यो ने लोगो से सावधानी बरतने और सतर्क रहने का भी आहवान किया