हल्दौर के जीएसएन पब्लिक स्कूल में शिक्षा एवं राष्ट्रीयता संबंध विशय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, विचार गोष्ठी बतौर मुख्य वक्ता पहुचे सतपुरूश बाबा फुलसंदे वालो ने ज्ञान गंगा बहाते हुए स्कूली बच्चो को राष्ट्रीयता , वेदो का शिक्षा में महत्व जैसे विषयो पर विस्तार से जानकारी दी, स्कूली बच्चो को संबोधित करते हुए उन्होने धर्म और संप्रदाय के अंतर को समझाते हुए कहा कि सभी धर्म समान है और सबसे पहले राष्ट्र धर्म है गोष्ठी का संचालन अलीशा इदरीसी ने किया, इस मौके पर स्कूल प्रबंधक रघुराज सिंह नागर फुलसंदे वाले बाबा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में प्रधानाचार्या नीता राजपूत, सहित समस्त स्टाफ और स्कूली बच्चे मौजूद रहे