ताज़ा खबरेंबिजनौर किसानो के धरने में पंहुचे पूर्व राज्यमंत्री द्वारा abhitaknews - दिसम्बर 1, 2019 0 248 FacebookTwitterPinterestWhatsApp शेरकोट कोपा मार्ग पर महज 200 मीटर का टुकड़ बनवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के बैनर तले किसान पिछले 5 दिनो से धामपुर तहसील में धरने पर बैठे है लेकिन सड़क टूटी पड़ी होने से गन्ना न डाल पा रहे इन किसानो की सुध न तो कोई अधिकारी ही लेने को तैयार है और नही सत्ता पक्ष का कोई जनप्रतिनिधि भी किसानो की समस्या को सुनने में दिलचस्पी नही दिखा रहा है, दरसअल किसान मंधौरा कोपा और धुराड़ा में पहले की ही तरह गन्ना तौल सैंटर बनाने और षेरकोट कोपा मार्ग पर रास्ते का टूटा पड़ा कुछ भाग बनाने की मांग कर रहे है ताकि किसान अपना गन्ना आसानी से क्रय केन्द्रो तक पहंुचा सके लेकिन पिछले 5 दिनो से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानो की समस्या का समाधान तो दूर की बात कोई अधिकारी उनकी सुध तक लेने नही पहंुचा, धरने के पांचवे दिन आज पूर्व राज्यमंत्री ठा. मूलचंद चैहान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के बीच तहसील परिसर पहुंचे और धरने पर बैठ गये, पूर्व राज्यमंत्री ने किसानो की समस्या सुनकर मौके पर ही जिला गन्ना अधिकारी से फोन पर बात की और किसानो की समस्या का समाधान करने की बात कही, पूर्व राज्यमंत्री ने केन्द्र प्रदेष सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बेहद ही षर्म की बात है कि महज 200 मीटर के रास्ते की मरम्मत कराने के लिये किसान 5 दिनो से धरने पर बैैठे है और षासन प्रषासन उनकी बात तक सुनने को तैयार नही, पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि षासन व प्रषासन स्तर पर कई ऐसी व्यवस्थायें होती है जिससे इन छोटी छोटी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जा सकता है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि किसानो को 5 दिनो से धरने पर बैठना पड़ा और अब भी कोई सुनवाई करने को तैयार नही उधर अखिल भारतीय किसान मजूदर सभा के धरनारत पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो किसान भूख हड़ताल पर चले जायेगे।