हड़ताल पर डॉक्टर, मरीज परेशान

0
254
बिजनौर सदर विधायक सूची चैधरी के पति मौसम चैधरी एक बार फिर चर्चाओं में उस वक्त आ गये जब मौसम चैधरी पर पोस्टमार्टम हाऊस पर तैनात चिकित्सक के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगा, आरोप है कि सदर विधायक पति ने पोस्टमार्टम डयूटी पर तैनात डा.रजनीष और फार्मोसिस्ट अचल वर्मा के साथ बदसलूकी और मारपीट की, जिसके बाद से ही जिला अस्पताल के सभी सरकारी चिकित्सक हड़ताल पर बैठ गये, हड़ताल पर बैठे चिकित्सकों ने विधायक पति मौसम चैधरी उनके समर्थको के खिलाफ मेडिकल प्रोटेक्षन एक्ट के तहत कार्यवाही करने की मांग की,
उधर डाॅक्टर से अभद्रता और मारपीट के आरोपी सदर विधायिका पति मौसम चैधरी ने अपने उपर लगे आरोपो को सिरे से नकारते हुए उलटे डाॅक्टर पर ही पीड़ित परिजनो से अभद्रता करने का आरोप लगाया, आरोप है कि मामला जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी के संज्ञान में होने के बाद भी डाॅक्टर ने खुद को एक मंत्री का भाई बताते हुए पीड़ित परिजनो के साथ अभद्रता की, जिस पर उन्होने ही ग्रामीणो को षांत कराया, मौसम चैधरी ने आरोप लगाया है कि अपनी कमी छिपाने और कार्यवाही से बचने के लिये डाॅक्टर ने एक प्रपंच रच कर आरोप लगाया है
इस मामले को लेकर अब जिला अस्पताल में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएषन के बैनर तले एसोसिएषन के चिकित्सको सहित जिला अस्पताल में तैनात सभी सरकारी चिकित्सक हड़ताल पर चले गये है अस्पताल में डाॅक्टर्स की हड़ताल के बाद मरीजो को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है इलाज न मिलने के कारण परेषान मरीज थक हार कर अस्पताल परिसर में ही लेटने को मजबूर दिखे, बीमार बच्चो के इलाज के लिये माता पिता डाॅक्टरो का इंतजार करते रहे हालाकि अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं को सुचारू रखा गया, लेकिन ओपीडी न चलने के कारण न तो मरीजो को दवाई मिल रही है और न ही मरीज भर्ती किये जा रहे है
जिला अस्पताल में डाॅक्टरो की हड़ताल के साथ अफजलगढ़ में भी डाॅक्टर हड़ंताल पर चले गये, जिससे मरीजो को स्वास्थ्य सेवायें नही मिल पाई और मरीजो को दर दर भटकना पड़ा