अवैध वसूली करने वाला फर्जी सुपरवाईजर गिरफ़्तार

0
243
बिजनौर में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत लोगो के पक्के मकान बनवाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाली समाज कल्याण विभाग के फर्जी सुपरवाईजर को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है पुलिस ने इस फर्जी सुपरवाईजर के पास से 4 आधार कार्ड, चार बैंक पासबुक, दो फोटो, बसपा का कार्ड, पंजाब नेषनल बैंक का एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, एक बाईक, मोबाईल और 3 हज़ार रूपये भी बरामद किये है पकड़े गये फर्जी सुपरवाईजर का नाम पुनीत है और ये षेरकोट का रहने वाला है दरअसल बढ़ापुर थाना क्षेत्र निवासी मौजाराम ने थाने में तहरीर देकर आरेाप लगाया था कि पुनीत अपने आप को समाज कल्याण विभाग का सुपरवाईजर बताता है और उसके बाद चयनित परिवारो की सूची भी है आरेाप है कि पुनीत पक्के सरकारी मकान बनवाने के नाम पर 1 लाख 35 हज़ार रूप्ये सरकार से आवंटित कराकर खाते में डलवाने की एवज मेें अवैध वसूली करता था, पकड़े गये फर्जी सुपरवाईजर पुनीत ने बताया कि वो बेरोजगार है और उसने लालच में आकर अवैध उगाही के उददेष्य से कई लोगो के साथ ठगी की है फिलहाल पुलिस ने पुनीत को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है