खुले में शौच मुक्त भारत अभियान के तहत सरकार की मंशानुरूप जिला प्रशासन ने शौचालय तो बना दिये लेकिन इन शौचालयो को बनाने में मानको को कितना ध्यान में रखा गया ये बेहद जरूरी है प्रशासन द्वारा बनवाये गये शौचालयो में कितनी गुणवत्तापूरक सामग्री लगाई इसका जीता जागता नज़ारा उस वक्त देखने को मिला जब स्योहारा के बुढ़नपुर गांव में महज एक महीने पहले बना शौचालय अचानक धराशायी हो गया, दरअसल गांव निवासी इस व्यक्ति की 5 बेटियां है जिसे देखते हुए ग्राम प्रधान ने शौचालय का निर्माण करा दिया था लेकिन ये शौचालय एक महीना भी नही टिक पाया और धराशायी हो गया, शौचालय गिरने के बाद अब ग्राम प्रधान ने इस शौचालय को दोबारा बनवाने की बात कही है