80 लाख रुपए की संपत्ति जप्त

0
280
बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने गोवध अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट के शातिर आरोपी पर कार्रवाई की है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने आरोपी की 80 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है।
दरअसल, बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सराय डुडम्बा के रहने वाले गोवध अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी फहीम, मोमिन व शकील और गांव करौंदा पचदु के रहने वाले आसिफ के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इनकी 80 लाख रुपए की अचल संपत्ति को जब्त किया है। आरोपियों ने गैंग बनाकर अवैध धन इकट्‌ठा कर सम्पत्ति अर्जित की थी। एसडीएम नगीना, सीओ नगीना, कोतवाली देहात के थाना प्रभारी निरीक्षक सहित भारी पुलिस फोर्स ने गांव में मुनादी कर चारों आरोपियों की 80 लाख रुपए की अचल संपत्ति को जब्त कर उस पर सरकारी बोर्ड लगा दिया है। वहीं इस मामले में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह का कहना है की आज पुलिस और प्रशासन की टीम ने गोवध अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की 80 लाख की संपत्ति जब्त की है।

Leave a Reply