धामपुर में पुलिस फायर सर्विस यूनिट ने दिया कैडेट्स को प्रशिक्षण
निकटवर्ती ग्राम मोरना के देवता महाविद्यालय में चल रहे 32यूपी बटालियन के आठ दिवसीय शिविर के तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स को पुलिस फायर सर्विस यूनिट के अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सुभाष चंद्र एवं उनकी टीम ने आग से बचने के विभिन्न तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया तथा कैडेट्स को अभ्यास कराया गया। अग्निशमन अधिकारी ने आग के प्रकारों एवं आग लगने के कारणों पर कैडेट्स के समक्ष प्रकाश डाला ,गैस सिलेंडर में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के द्वारा लगी आग तथा अन्य ज्वलनशील पदार्थों से लगी आग को किस प्रकार काबू किया जाता है इसकी विस्तार से जानकारी कैडेट्स को मुहैया करायी गई , डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल होम बहादुर गुरुंग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आठ दिवसीय शिविर में कैडेटों को ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट,मैप रीडिंग, प्राथमिक चिकित्सा, आर्मी रैंक आर्मी पुरस्कार तथा फायर फाइटिंग तथा एनसीसी सिलेबस के अनुसार कई विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर कैंप एंडजुटेंट लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, निकिता कुमारी आदि उपस्थित रहे।