8 अगस्त को किसान करेंगे लखनऊ के लिए कूच

0
14

8 अगस्त को बिजनौर के किसान, नजीबाबाद शुगर मिल की क्षमता बढ़ाने को लेकर लखनऊ के लिए कूच करेंगे। लखनऊ में गन्ना आयुक्त कार्यालय पर, भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ता, हजारों की तादाद में पहुंचकर डेरा डालेंगे। और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे, भाकियू अराजनीतिक नेता दिगंबर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया, कि सूबे के मुख्यमंत्री ने नजीबाबाद शुगर मिल की क्षमता वृद्धि बढ़ाने को लेकर, कई वर्षों पहले आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक मिल की क्षमता नहीं बढ़ाई गई है।
दरअसल आपको बता दें, भारतीय किसान यूनियन अराजनीति के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने, चक्कर रोड स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान बताया, कि वर्षों पहले सूबे के मुख्यमंत्री जब बिजनौर आए थे। तो उन्होंने किसानों को नजीबाबाद शुगर की क्षमता वृद्धि का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक नजीबाबाद शुगर मिल की क्षमता वृद्धि नहीं हुई है। दिगम्बर सिंह ने बताया कि जिले में गन्ना उत्पादन अन्य जिलों की अपेक्षा ज्यादा होता है। गन्ना उत्पादन में बिजनौर पहले नंबर पर आता है। उस हिसाब से बिजनौर में शुगर मिल ईतना गन्ना लेने में सक्षम नहीं है। साथ ही दिगंबर सिंह ने बताया कि लखनऊ में गन्ना आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर, हजारों की संख्या में किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे, बातचीत में दिगंबर सिंह ने बताया कि बिजनौर की बिलाई शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं दिया जा रहा। कई बार जिलाधिकारी को अवगत कराया, लेकिन शुगर मिल द्वारा बकाया भुगतान नहीं किया गया है। इसका मुद्दा भी लखनऊ गन्ना आयुक्त कार्यालय पर धरने के दौरान उठाया जाएगा।