सरकारी सूचनायेंताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर 71 दोपहिया वाहनों की नीलामी द्वारा abhitaknews - जून 2, 2022 0 300 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नगीना में थाना परिसर में लावारिस 71 दो पहिया वाहनों की नीलामी की गई। पांच लाख 85 हजार रुपये की रकम की बोली के साथ नजीबाबाद निवासी नाजिम के नाम बोली छोड़ी गई। वही थाना नगीना के प्रांगण में एमवी एक्ट अधिनियम के अंतर्गत पकड़े गए व लावारिस कुल 71 दो पहिया वाहनों की नीलामी की गई। पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन व सीओ नगीना सुमित शुक्ला व नायाब तहसीलदार अनिरुद्ध यादव की मौजूदगी में वाहनों की नीलामी शुरू की गई। उक्त नीलामी में जिले के कई ठेकेदारों द्वारा भाग लिया गया। बताते चलें कि बीते काफी समय से यह वाहन थाना परिसर में खड़े थे। जोकि धीरे धीरे कबाड़ में तब्दील होते जा रहे थे। थाना नगीना पुलिस द्वारा बीते समय में भी इनमें से कुछ वाहनों की नीलामी की गई थी। मंगलवार को बोली में कई लोगो ने भाग लिया। परन्तु नजीबाबाद निवासी नाजिम अहमद की पांच लाख 85 हजार की अधिकतम बोली पर बोली नाजिम के नाम पर छोडी गईं। विभाग द्वारा उक्त 71 वाहनों की अनुमानित रकम एक लाख 94 हजार आंकी गई थी। इस अवसर पर उपनिरीक्षक अजय कुमार, कुलदीप सिंह राणा, अमीर हसन आदि मौजूद रहे।