अमरोहा जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में गाँधी सभागार कलेक्ट्रेट अमरोहा में 50 लाख रूपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सी एण्ड डीएस, यूपी सिडको जलनिगम, यूपीपीसीएल, आवास विकास, पैकफेड आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में कराये जा रहे कार्यों की बिन्दुवार जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि सभी कार्यदायी संस्थायें अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर हैण्डओवर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि यदि धनराशि की कमी है तो विभाग को पत्र लिखकर मांग की जाये, जो समय योजना के पूर्ण होने का निर्धारित किया गया है उस समय तक पूर्ण न होने वाली परियोजनाओ पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिये चेताया। कहा कि जो भी कार्य किया जाये उसका परिणाम दिखना चाहिऐ, अनावश्यक कार्य को पूर्ण करने में देरी न की जाये।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय से होने चाहिए। इस कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, पी0डब्ल्यू0डी0 और जल निगम, सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेे।