5 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन

0
266

जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ क्षेत्र में गंगा दशहरा और वेद माता गायत्री की जयंती के अवसर पर पांच कुडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रज्ञा पीठ शांतिकुंज भज्जवाला के तत्वाधान में आयोजित पांच कुंडीय हवन यज्ञ को परिव्राजक हरी सिंह ने विधि विधान से सम्पन्न कराया। परिव्राजक हरी सिंह वर्मा ने यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हवन यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है और वायुमंडल में भरपूर आॅक्सीजन का संचार होता है। यज्ञ की समाप्ति के मौके पर सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित किया।