5 वर्षीय बच्चे का नहर की झाल में फंसा मिला शव

    0
    6

    5 वर्षीय बच्चे का नहर की झाल में फंसा मिला शव। शव मिलने की सूचना पर आलाधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। बच्चे की नही हुई शिनाख्त, पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    जानकारी के अनुसार चांदपुर तहसील के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के मुंढाल क्षेत्र में स्थित नहर में एक पांच वर्षीय बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को नहर से बाहर निकालवाया। पुलिस ने बच्चे की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी बच्चे की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
    चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।