धामपुर के कन्या इण्टर काॅलेज में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चैधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए सरकार ने कानून तो बना दिया है मगर इसमें एक नहीं दो बच्चों की अनिवार्यता होनी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गरीबी, अशिक्षा, भुखमरी, बेरोजगारी और अपराध आदि बढ़ने को जनसंख्या विस्फोट को बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यह संगठन पिछले 8 वर्षों से पूरे देश में काम कर रहा है और देशभर के लगभग 200 शहरों में बड़ी सभाएं अब की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने दो बच्चों का कानून तो ला दिया है लेकिन अधिकारी 1 बच्चा पैदा करने वालों को प्रोत्साहन दे रहे हैं इससे जनसंख्या संतुलन में दिक्कत पैदा हो जाएगी इसलिए दो बच्चों का कानून तथा 4 बच्चे पैदा होने पर जेल का प्रावधान होना चाहिए। वहीं इस मौके पर फांउंडेशन की राष्ट्रीय संयोजक और कश्मीर से विस्थापित ममता सहगल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया।