चांदपुर तहसील के गांव मुजफ्फरपुर खादर निवासी अमित कुमार ने लगभग 3 बीघा गेहूं की फसल को इसलिए पलट दिया। क्योंकि फसल को घुमंतू पशुओं ने नष्ट कर दिया था। उत्तर प्रदेश में घुमंतू पशुओं की समस्या को लेकर किसान बेहद परेशान हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश एवं गौशाला खुलने के बाद भी घुमंतू पशुओं से तंग आकर किसान अपनी खड़ी गेहूं की फसल को जोत रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी गोवंश खुले आम किसानों की फसल को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। गेहूं की फसल पकने को तैयार है। परंतु घुमंतू पशुओं के द्वारा खेतों में लगातार नुकसान किया जा रहा है। जिसको लेकर किसान बेहद चिंतित है।