जनपद संभल की थाना हयातनगर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने 3 गौतस्करों को अवैध शस्त्रों, गौकशी करने वाले उपकरणों और एक कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों मुजफ्फरपुर र्में इंट भट्टे के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गौवंशीय पशु का वध करने तथा अवशेष बरामद होने के सम्बन्ध में थाना हयातनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देश पर गौतस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को एक कार सहित गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से अवैध शस्त्र तथा काटने के उपकरण बरामद किये। वहीं अभियुक्तों के दो साथाी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि तीनों अभियुक्त सगे भाई हैं और रोज़ी रोटी का कोई ज़रिया न होने के कारण जंगल में आवारा घूमने वाले गौवंशीय प्शुओं का वध करके उनका मांस बेचते हैं और उससे कमाये पैसों को आपस मं बांट लेते हैं।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।