गुरू गोविन्द सिंह जी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की है। इस घोषणा की जानकारी मिलते ही संभल में हिन्दू जागृति मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा ने कहा कि ये संभल की धरती से निकली आवाज थी जिसे ज्ञापन, पत्र लेखन और प्रतिनिधि मंडल द्वारा सरकार के कानों तक बात पहंुचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया था। उन्होने बताया कि संभल से प्रारम्भ हुई नई परंपरा के रूप में वीर बाल दिवस का पर्व 26,27 व 28 दिसंबर को अनेक स्थानों पर धूम-धाम से मनाया भी गया। इस मौके पर हिन्दू जागृति तमंच के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।