24 घंटे के भीतर दबोचा लुटेरा

0
257
मंडावली पुलिस ने महज 24 घंटो के भीतर ही बाईक सवार दंपति के साथ तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले षातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है बताते चले कि बीते दिने नकाबपोष बदमाषो ने हरेवली रोड पर बाईक सवार दंपति के साथ तमंचे की नोक पर 12 हज़ार की नगदी और महिला के कानो के कुंडल और लाकेट छीन लिये थे, पुलिस ने मामले को गंभीरत से लिय महज 24 घंटो के भीतर लूट की वारदात में षामिल फिरोज को धर दबोचा, पुलिस लूट में षामिल फिरोज के बाकी साथियों की तलाष में जुट गई है