
दरअसल आपको बता दें कालागढ़ की वर्कचार्ज कालोनी निवासी सब्बीर के घर में एक विशालकाय अजगर सांप घुस गया अजगर को देखकर घर के लोगों के होश फाख्ता हो गए और अजगर को देखकर घर के लोगों में चीख-पुकार मच गई शोर सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए और अजगर की सूचना वन विभाग को दी सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और दीपक रेस्क्यू टीम ने अपने साथियों की सहायता से विशालकाय अजगर को पकड़ रेस्क्यू कर अजगर को जिमकार्बेट के घने जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया। कुमार दीपक ने बताया कि सांप की लम्बाई लगभग 16 फुट के आस पास होगी और वजन लगभग 25 से 30 किलो है वही सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगलों में छोड़ दिया गया।